हिमाचल स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी; अंडर-12 का जिक्र नहीं, ये रहा पूरा शैड्यूल

--Advertisement--

अंडर-14 टूर्नामेंट के बच्चों के लिए पहली बार रिफ्रेशमेंट का भी प्रावधान, 21 अगस्त से अंडर-14 ; चार सितंबर से अंडर-19 टूर्नामेंट।

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल सरकार ने आखिरकार स्कूली खेलों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें अंडर-14 और अंडर-19 स्पोट्र्स शामिल हैं। अंडर-14 खेलें 21 और 26 अगस्त को शुरू होंगी। कैलेंडर में अंडर-12 खेलों का जिक्र नहीं है, जबकि अंडर-19 खेलों को घोषित कर दिया गया है।

जारी शेड्यूल के अनुसार 21 अगस्त से अंडर-14 टूर्नामेंट और चार सितंबर से अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू होंगे। अंडर-14 टूर्नामेंट के बच्चों को पहली बार रिफ्रेशमेंट का भी प्रावधान किया गया है। हिमाचल प्रदेश राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ ने इस फैसले का स्वागत किया है।

शिक्षा विभाग ने कुल 24 दिन का स्पोट्र्स कैलेंडर जारी किया है, जिसमें जोनल जिला और स्टेट लेवल स्पोट्र्स शामिल हैं। जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-14 माइनर गल्र्स का पहली सितंबर से, अंडर 14 मेजर ब्वॉयज का तीन सितंबर, माइनर ब्वॉयज का सात सितंबर, मेजर गल्र्स का नौ सितंबर और अंडर-14 बॉयज एंड गल्र्स का 18 और 21 सितंबर को टूर्नामेंट होगा।

इसी तरह स्टेट लेवल टूर्नामेंट का शेड्यूल 25 सितंबर से 13 अक्तूबर तक दिया गया है। इसके लिए शिमला, मंडी, चंबा, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर वेन्यू तय किए गए हैं।

अंडर-14 के लिए कुल 26 दिन टूर्नामेंट के लिए रखे गए हैं, जबकि अंदर-19 के लिए कुल 24 दिन टूर्नामेंट के लिए होंगे। इस शेड्यूल से यह भी स्पष्ट हो गया है कि अंडर 12 खेलें अब कैलेंडर का हिस्सा नहीं हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...