नवीन चैाहान – नई दिल्ली
1. मयंक गुसांई:
मयंक गुसाई जुनियर क्रिकेट से दिल्ली क्रिकेट में रन मशीन रहे हैं। मयंक गुसाई का प्रदर्शन पिछले डीपीएल और बीसीसीआई ट्राफी अंडर 23 में शानदार रहा है।
मयंक गुसांई दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। मयंक गुसाई को वेस्ट दिल्ली लाइंस ने 17 लाख की कीमत पर अपनी टीम में जगह दी है। मयंक गुंसाई ब्राइट क्लब के लिए डीडीसीए लीग खेलते हैं।
2. विकास राना:
पेलिकन्स क्रिकेट क्लब के खेलने वाले विकास राना मुख्य रूप से एक बल्लेबाज के साथ विकेट कीपर भी हैं। विकास राना दिल्ली के लिए अंडर 14 व अंडर 16 क्रिकेट भी खेल चुके हैं। साथ ही विकास राना ने डीडीसीए लीग में काफी समय से रनों का अंबार लगाया है।
विकास राना ने हाल में ही डीडीसीए 20 लीग में सबसे तेज शतक एनके खन्ना से जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मात्र 38 गेंदों पर लगाया है।
विकास राना को वेस्ट दिल्ली लाइंस ने मात्र 1 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया है। विकास राना तेज गेंदबाजी के सामने शानदार बल्लेबाजी के साथ स्पिन पर भी लंबे लंबे छक्के लगाने में माहिर है।
3. आर्यन कपूर:
दिल्ली लोकल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली स्टेट टीम में मौका आर्यन कपूर को नहीं मिल पाया । आर्यन कपूर एक जबरदस्त आलराउंडर है। आर्यन लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के आलाव शानदार मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं।
आर्यन को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग में पूरा मौका है। आर्यन कपूर को पूरानी दिल्ली 6 ने अपनी टीम में 1 लाख की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। आर्यन कपूर यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं।
4. नमन तिवारी:
सोनेट क्लब के लिए खेलने वाले नमन तिवारी को भी दिल्ली क्रिकेट में बहुत मौका नहीं मिल पाया। नमन तिवारी ने हाॅट वेदर, डीडीसीए लीग में सोनेट क्लब के लिए संकट के समय महत्वपूर्ण पारियां खेली है।
नमन तिवारी दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली चयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। नमन तिवारी को भी वेस्ट दिल्ली लाइंस ने अपनी टीम में 2.60 लाख में खरीदा है।
5. नूर इलाही:
नूर इलाही को हालांकि दिल्ली स्टेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। नूर इलाही दिल्ली लोकल टी-20 क्रिकेट के बहुत खतरनांक आलरांडर है। नूर इलाही तेजतर्रार बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाजी के साथ काफी खतरनाक है।
नूर इलाही को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 1 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया है। नूर इलाही दिल्ली प्रीमियर लीग में एक सरप्राइज पैकेज नजर आ सकते हैं।
6. यजश शर्मा:
यजश शर्मा दिल्ली के दिल्ली अंडर 19 व अंडर 23 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं साथ दिल्ली प्रीमियर लीग में पिछले साल महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके है। पिछले एक साल से यजश शर्मा दिल्ली क्रिकेट में एक तेज तर्रार बल्लेबाज के रूप में उभरे है।
यजश शर्मा दिल्ली लोकल टूर्नामेंट में बड़ी और तेज पारियां खेली है। यजश शर्मा को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 12.50 लाख में टीम में शामिल किया है।यजश शर्मा एनके खन्ना क्लब के लिए डीडीसीए लीग में खेलते हैं।
7. यश डबास:
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले यश डबास दिल्ली क्रिकेट में सबसे लम्बे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी। यश डबास दिल्ली जुनियर क्रिकेट भी खेले चुके है।
यश डबास डीपीए में लंबे-लंबे छक्के लगाकर आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। यश डबास को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 8.50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है।
8. रौनक बघेला:
रौनक बघेला दिल्ली जुनियर क्रिकेट काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रौनक को टी-20 क्रिकेट में खुद को अभी साबित करना है। रौनक बघेला के पास गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में काफी प्रतिभा है। रौनक को इस्ट दिल्ली राइडर्स ने 6.25 लाख में अपनी टीम में जगह दी है।
9. सुमित चिकारा:
दिल्ली लोकल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुमित चिकारा एलबी शास्त्री क्लब के लिए खेलते हैं। सुमित चिकारा दिल्ली अंडर टीम के बाद दिल्ली स्टेट टीम में नजर नहीं आए। सुमित चिकास के दिल्ली प्रीमियर लीग एक संजीवन का काम कर सकती है।
सुमित चिकारा डीपीएल में शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। सुमित चिकारा को सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स ने अपने टीम में 1 लाख की कीमत पर शामिल किया हैे।
10. आर्यवीर सहवाग:
आर्यवीर सहवाग भी दिल्ली के जूनियर क्रिकेट खेल रहे हैं, और उन्होंने दिल्ली के जूनियर क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं। आर्यवीर सहवाग तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हैं।
उन्होंने यह दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली लोकल टूर्नामेंट में साबित भी किया है। आर्यवीर सहवाग को सेन्ट्रल दिल्ली किंग्स ने अपनी टीम में 8 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया है।