धर्मशाला कालेज में सैकड़ों खाली सीटों पर दाखिले का मौका, इस डेट तक करें ऑनलाइन आवेदन

--Advertisement--

मात्र बीकॉम, पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में भरी सीटें

हिमखबर डेस्क

धर्मशाला कालेज में एडमिशन के पहले दौर के तहत विभिन्न विषयों में सैकड़ों सीटें खाली रह गई हैं, जिनमें अब दाखिले का मौका प्रदान किया जा रहा है। कालेज में मात्र बीकॉम, पॉलिटिकल साइंस व हिस्ट्री तीन विषयों में ही सभी सीटें भर पाई हैं, जबकि अन्य दर्जनों विषयों में 40 से 50-50 तक सीटें भी अभी खाली चल रही हैं।

ऐसे में उक्त सीटों में दाखिले के लिए छात्र सात जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आठ जुलाई को मैरिट सूची जारी कर दी जाएगी। पीजी कालेज धर्मशाला में बीए, बीकॉम व बीएससी में कुल 2155 सीटों के लिए मात्र 1900 के करीब उम्मीदवारों ने दाखिले के पहले सत्र में आवेदन किए थे।

उक्त छात्रों के लिए तीन बार मैरिट सूची जारी कर दाखिले प्रदान कर दिए गए हैं। इसके बाद मात्र बीकॉम, पॉलिटिकल साइंस व हिस्ट्री विषय की ही सीटें भर पाई हैं, जबकि अन्य एक दर्जन से अधिक विषयों में सीटें खाली जा रही हैं। इसमें महत्त्वपूर्ण विषयों में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 80 में से 79 सीटें खाली, संस्कृत में 80 सीटों में 73 खाली, सोशॉलाजी 80 सीटों में 49, साइकोलॉजी की 80 में 53, फिजिकल एजुकेशन 80 में 50, केमेस्ट्री 140 सीटों पर 51, जूलौजी की 80 सीटों पर 63 पूरी तरह से खाली हैं।

इसके साथ ही कलात्मक विषयों जिसमें इंस्टूमेंटल म्यूजिक में 40 सीटों पर 37, म्युजिक वोकल में 10, पेंटिंग की 15 सीटों में 10, फाइन आर्ट की 15 सीटों में 12 खाली चल रही हैं। इसके अलावा अंग्रेजी विषय, भूगोल, हिंदी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और शारीरिक शिक्षा में सीटें रिक्त हैं।

विज्ञान संकाय में भी वनस्पति विज्ञान (बॉटनी), रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री), भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) तथा भूविज्ञान (जियोलॉजी) में आवेदन का मौका उपलब्ध है। बी-वॉक पाठ्यक्रमों में रिटेल विषय व होटल मैनेजमेंट के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

कला विषयों में पत्रकारिता एवं जनसंचार (जेएमसी) में 40 सीटों पर 30 खाली हैं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्रों का झुकाव परंपरागत विषयों की तुलना में व्यावसायिक और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों की ओर भी बढ़ रहा है। हालांकि, कई विषयों में सीटों की तुलना में आवेदन काफी अधिक हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि विद्यार्थियों में सरकारी कॉलेज धर्मशाला में पढ़ाई के प्रति गहरी रुचि बनी हुई है।

प्रिंसीपल राकेश पठानियां के बोल 

पीजी कालेज धर्मशाला के प्रिंसीपल राकेश पठानियां ने बताया कि सात जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन का मौका प्रदान किया जा रहा है। कालेज की बेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं, आठ जुलाई को मैरिट सूची जारी की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से की छेड़छाड़, मामला दर्ज

बैंक अधिकारी ने अपने ही स्टाफ की युवतियों से...

विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए वेबसाइट और ऐप विकसित करेगी प्रदेश सरकार

शिमला - नितिश पठानियां  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्रम...

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य रथ यात्रा का आयोजन

श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नूरपुर में दिव्य...

आपदा के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी बना एचपीएसईबीएल

दो दिनों में बहाल किए 1294 ट्रांसफार्मर, राहत कार्य...