शिमला – नितिश पठानियां
मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। दो जुलाई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला में यैलो अलर्ट जारी किया है।
3 व 4 जुलाई को राज्य के कुछ भागों में भारी वर्षा का यैलो अलर्ट। वहीं 5 से 7 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून की सबसे भारी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून सीजन की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। बीते 24 घंटों में मंडी जिले के संधोल और मंडी शहर में सबसे अधिक 220 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पंडोह में 210 मिमी, बिजाही में 200 मिमी और करसोग में 160 मिमी वर्षा हुई। कांगड़ा के पालमपुर और शिमला के चौपाल में 140 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह इस मानसून सीजन की अब तक की सबसे भारी बारिश रही है।