चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के भटियात में चिलामा मेला कमेटी बकलोह फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता आज से शुरू हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल फोर्स ट्रेनिंग स्कूल प्यारा के मेजर श्यम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्य अतिथि के ग्राउंड में पहुंचने पर उनका बकलोह फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। वही चिलामा मेला कमेटी के प्रधान कैप्टन सागर गुरुंग के द्वारा मुख्य अतिथि को बैच और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर का फुटबॉल का शुभारंभ किया गया।
फुटबॉल क्लब के ऑर्गेनाइजर अनिल गुरुंग ने बताया की इस मैच में लगभग 12 टीमों ने भाग लिया है। जिसमें 6 टीम जूनियर की और 6 टीम सीनियर कल जूनियर टीम के फाइनल मुकाबला कर दिया गया। फाइनल मुकाबले में बकलोह की जूनियर टीम ने धार (पंजाब) की जूनियर टीम को 5/1 से पराजित किया। इन दोनों टीमों को बकलोह फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जीतने वाले टीम को 11000/- और मोमेंट तो दी गई और हारने वाली टीम को ₹5100/- और मोमेंटो दी गई।
आज पहला मैच चूवाड़ी फुटबॉल क्लब v/s फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब के बीच में खेला गया। इस पूरे मैच में फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब बकलोह की टीम ने आखिर तक दबदबा बनाए रखा। वही चूबाडी फुटबॉल क्लब की डिफेंस आखिर तक दबाव में बना रहा। वही बकलोह की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चूबाड़ी फुटबॉल क्लब को 4/1 से पराजित कर के सेमी फाइनल में जगह बनाई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता ना खिलाड़ियों में प्रति स्पर्धा की भावना पैदा करती हैं बल्कि युवा में अच्छी स्पर्धा देखने को मिलती है। उन्होंने कहा की जीत का वही है जो खेल में अच्छा प्रदर्शन करता है। हर खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ना की दुश्मनाई की भावना से।
आज दूसरा मैच शाम के 5:00 बजे धारीवाल फुटबॉल क्लब और चंबा फुटबॉल क्लब के बीच में खेला जाएगा। वही फुटबॉल एसोसिएशन बकलोह के ऑर्गेनाइजर अनिल गुरुंग ने बताया कि संगठन की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार करवाने का संकल्प जताया है।ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में फुटबॉल को बढ़ावा मिल सके।