चम्बा के चुराह शरेला मे जेई हत्याकांड: चारों आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
चम्बा – भूषण गुरूंग
जलशक्ति विभाग चुराह मंडल में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार की हत्या के आरोप में गिरफतार चार आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए जेएमआईसी डलहौजी की अदालत में पेश किया गया।
जहां अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि में आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वारदात के अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को जलशक्ति विभाग मंडल तीसा के कल्हेल सेक्शन में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत नवीन कुमार का शव सरेला नाला में संदिग्धावस्था में पडा मिला था।
परिजनों ने वारदात की रात नवीन कुमार के साथ मौजूद दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों संग तीसा मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक शव रखकर चक्का जाम भी किया था।
पुलिस ने आरंभिक जांच में जुटाए साक्ष्यों और परिजनों के ब्यान के आधार पर नवीन कुमार के साथ बुधवार रात को पार्टी में मौजूद चारों दोस्तों को गत रोज गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने मामले से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाने के बाद चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया।
अदालत ने पुलिस के आग्रह पर चारों आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए हैं। आरोपियों को लेकर पुलिस टीम वापस तीसा लौट गई है।
आरोपियों को लेकर पुलिस टीम वापिस तीसा लौट गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अनसुलझे पहलुओं से पर्दा हटाने में जुट गई है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कनिष्ठ अभियंता की हत्या के आरोप में गिरफतार चारों आरोपियों को अदालत से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।