हिमखबर डेस्क
पुलिस की वर्दी पाने को इस बार जिला कांगड़ा में ग्राऊंड टैस्ट पास कर स्क्रीनिंग टैस्ट में पहुंचने वाले अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में पुलिस भर्ती के तहत ग्राऊंड टैस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित करवाई जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के स्क्रीनिंग टैस्ट को लेकर 4930 अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इसके तहत जिला कांगड़ा में 15 जून को सुबह 11 बजे से एक बजे तक कुल 18 केंद्रों में पुलिस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट का आयोजन किया जाएगा।
इन केंद्रों के तहत उपमंडल कांगड़ा में 4 परीक्षा केंद्रों में 1285 महिला अभ्यर्थी टैस्ट प्रकिया में शामिल होंगी, जबकि पालमपुर में 5 और धर्मशाला उपमंडल में 9 केंद्रों पर पुलिस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट का आयोजन करवाया जाएगा।
यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करवाई जाए, इसके लिए हर केंद्र में 10 पुलिस जवान तैनात रहेंगे, साथ ही केंद्र में किसी भी प्रकार की इलैक्ट्राॅनिक सामग्री लेकर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
इस बार पुलिस भर्ती स्क्रीनिंग टैस्ट में खास बात यह देखने को मिल रही है कि इस बार पिछले साल की भांति जिलावार पदों का विभाजन कर भर्ती करने की बजाय प्रदेश स्तर पर सीधे 1088 पदों पर भर्ती करने का बड़ा निर्णय लिया गया है।
इसके तहत पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 1088 पदों में से 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए युवाओं को ग्राऊंड टैस्ट प्रक्रिया करवाई गई है, जबकि जो अभ्यर्थी ग्राऊंड टैस्ट की बाधा को पार कर चुके हैं, अब उनके लिए 15 जून को स्क्रीनिंग टैस्ट का आयोजन करवाया जाएगा।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जा रही पुलिस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट प्रक्रिया 15 जून को सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।
इसमें कुल 4930 महिला व पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे। 18 केंद्रों में आयोजित होने वाली स्क्रीनिंग टैस्ट प्रक्रिया के दौरान हर केंद्र पर 10 पुलिस जवान तैनात होकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।