खोली वाली माता मंदिर में कुश्ती का आयोजन।
बकलोह – भूषण गुरूंग
आज ककीरा कस्बा के पास बना हुआ खोली वाली माता के मंदिर परिसर में वहां का स्थानीय गांव वालों के द्वारा सुबह पंडित देव राज के अगुवाई में हवन पूजन किया गया।
मंदिर कमेटी के सदस्य अरुण कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जो है खोली वाले माता में खरीफ के फसल के लिए बारिश की कामनाएं करते हुए सभी गांव वासियों के द्वारा माता के मंदिर में पंडित देव कुमार शर्मा के अगुवाई में हवन पूजन किया गया।
उसके बाद यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा माता के मंदिर पर 11:00 से 12:00 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद माता के मंदिर परिसर पर चारों ओर ध्वजारोहण किया गया। आरती के बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
12:00 बजे के बाद लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ककीरा क्षेत्र के आसपास के ही सैकड़ों लोगो ने भंडारे आनंद लिया।
भंडारे के बाद मंदिर कमेटी की ओर से माता के मंदिर परिसर के पास बने अखाड़े में स्थानीय लोगों के द्वारा कुश्ती का भी आयोजन किया गया। इस कुश्ती में आसपास के गांव के पहलवानों के अलावा जिला चंबा के तीसा के पहलवानो ने भी भाग लिया।
इस कुश्ती में पहले माली की विजेता रहे तीसा के अनिक ने जिसने तीसा के पहलवान रवि हरा कर पहले माली के विजेता रहे। अनिक को 4100/–और रवि को 3100 /- मेला कमेटी की ओर से नगद पुरस्कार दिए गए।
दूसरी माली के विजेता रहे बकलोह चिलामां गांव के यश ने होभार के सोनू को हरा कर दूसरी माली अपने नाम की। विजेता को 3100/-और उपविजेता को 21O0/- रूपये नगद पुरस्कार दिए गए और ठीक शाम 5:30 कुश्ती को समापन कर दिया गया।