सीएम सुक्खू ऊना दाैरे पर, बोले- भाजपा पांच गुटों में बंटी, जयराम ने प्रदेश की संपदा को लुटाया

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज से दो दिन के ऊना के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह अंदौरा में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इस माैके पर पत्रकारों से बातचीत में  मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में भाजपा पांच गुटों में बंटी है और जो वर्तमान में कांग्रेस सरकार की ओर से विकास करवाया जा रहा है वह नजर नहीं आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। जयराम ठाकुर की सरकार ने पांच साल में जनता की संपदा को लुटाया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पिछले पांच साल जनता को क्या दिया? मेडिकल डिवाइस पार्क की 1500 बीघा जमीन 23 लाख में दे दी, जिसकी कीमत 500 करोड़ है। तीन रुपये प्रति यूनिट बिजली दे दी। पावर प्रोजेक्टों में हिमाचल के हितों के खिलाफ समझाैते किए गए। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस दाैरान माैजूद रहे।

इसके बाद  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गगरेट दौरे के दौरान शनिवार को क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये की सौगातें दीं और भाजपा की पूर्व डबल इंजन सरकार पर जमकर प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया की सभी जायज मांगों को पूरा करने की घोषणा करते हुए उन्हें पूरा दुलार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का बेड़ा गर्क कर दिया। हमारी सरकार आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है, लेकिन भाजपा ने फिर से सत्ता में आने के लिए चुनाव से छह महीने पहले जो 5,000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटीं, उनकी भरपाई करना मुश्किल हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकार बनने पर मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही भ्रष्ट व्यवस्था की कमर तोड़ने का संकल्प लिया और बीते ढाई साल में उसमें कामयाब भी रहे हैं। भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद कर हमने अब तक तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व कमाया है। इस राशि को हम जनहित की योजनाएं लागू कर जनता में बांट रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कालिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान विधानसभा क्षेत्र के कामों को करवाने पर रहता है। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है। कालिया और मैं 4-4 बार के विधायक हैं, मैं मुख्यमंत्री बन गया और मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री हैं। हम तीनों पहली बार एक साथ ही विधायक बने थे।

बीते विधानसभा चुनाव में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत राकेश कालिया का टिकट कट गया था, लेकिन मां चिंतपूर्णी का उन पर पूरा आशीर्वाद था। गगरेट की जनता ने जिसे बीते चुनाव में चुनकर भेजा था वह राजनीतिक मंडी में बिक गया। जिससे यहां उपचुनाव हुआ और राकेश कालिया मां चिंतपूर्णी व जन आशीर्वाद से विधायक बने।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपये का टैक्स भरने वालों को भी मुफ्त बिजली-पानी की रेवड़ियां बांटी, इससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा। हमने गरीबों के लिए तीन मीटर तक भी 125 यूनिट बिजली फ्री रखी है। भाजपा इस समय प्रदेश में पांच गुटों में बंटी हुई है। उसके नेताओं में अपनी डफली, अपना राग वाली स्थिति है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...