सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मानपुरा थाने के तहत हांडा कोंडी में कोलका माता मंदिर के पास खनन करते हुए पुलिस ने तीन टिपर व एक पोकलेन को पकड़ा है। आरोप है कि यह टिपर स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के हैं।
टिपरों पर भी उनका नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने पोकलेन व टिपरों को कब्जे में ले लिया है। खनन करते हुए जैसे ही यह टिपर पकड़े गए तो सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा ने भी इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए।
पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी के बोल
दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक का परिवार खनन कार्य में जुटा है और पूरी खड्ड को खोखला बना दिया गया। यहां पर दिन रात खनन हो रहा। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस भी सरकार के आगे कुछ नहीं कर पा रही।
एएसपी अशोक वर्मा के बोल