शनि देव जयंती: कल है सबसे बड़ा दिन: मेष, वृषभ सहित 6 राशियों पर बरसेगी कृपा, खुल जाएगा भाग्य

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती मनाई जाती है तथा इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है। इस बार 27 मई मंगलवार के दिन शनि जयंती मनाई जाएगी। शाहपुर के ज्योतिषी आचार्य पंडित अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शनि जयंती होने के कारण शनि जयंती का महत्व और बढ़ गया है।

इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव की विशेष पूजा की जाती है। हर साल ज्येष्ठ अमावस्या पर शनिदेव की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाहा वरदान पाने के लिए साधक व्रत रखते हैं। इस व्रत को करने से साधक को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

शनि जयंती शुभ मुहूर्त

26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत होगी, वहीं 27 मई को सुबह 08 बजकर 31 मिनट पर ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसलिए 27 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी।

ज्येष्ठ अमावस्या के दिन प्रात: काल 05 बजकर 32 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र है। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र का संयोग है। रोहिणी नक्षत्र देर रात 02 बजकर 50 मिनट तक है। ज्योतिष रोहिणी नक्षत्र को बेहद शुभ मानते हैं। सुबह में सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है।

वहीं, देर रात 10 बजकर 54 मिनट तक सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक शिववास योग है। इस योग में भगवान शिव की पूजा एवं भक्ति करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। वहीं संध्याकाल में बव करण का संयोग बन रहा है। इन योग में शनिदेव की पूजा करने से साधक पर न्याय के देवता की विशेष कृपा बरसेगी।

इन राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

शनि जयंती पर मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा बरसेगी। नौकरी-व्यापार में अच्छी सफलता और लाभ शनिदेव दिलाएंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे कोई भी काम रुकेग नहीं। सुख-सुविधाओं में विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विदेश के मामलों में आपको लाभ मिल सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...