धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में 1 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने बताया कि बी.ए. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 1 जून से 19 जून 2025 तक ऑफलाइन प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं।

बी.ए. प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रथम मेरिट सूची 20 जून तथा द्वितीय मेरिट सूची 24 जून को महाविद्यालय के सूचना पट्ट और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएँ महाविद्यालय में आकर पंजीकरण कर सकते हैं और प्रोस्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने बताया कि 28 से 30 जून तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि नवप्रवेशित विद्यार्थी महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित हो सकें। इसके बाद 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।

प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने स्थानीय विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महाविद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक, खेलकूद और कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं।

प्राचार्य महोदय ने बच्चों के अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इस स्थानीय महाविद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने प्रो. हाकम चंद, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. भूपेंद्र सिंह एवं प्रो. आशा मिश्रा को प्रवेश समिति में नामित किया है। छात्र-छात्राएँ किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...