सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के विद्युत मंडल पांवटा साहिब के उपमंडल पुरूवाला में बिजली बोर्ड के 2 जेई सहित 4 कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है।
लोगों की भीड़ ने कर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए। इस मारपीट में कर्मियों को चोटें भी आईं हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड की एक टीम भगानी सैक्शन के पुरूवाला में लो वोल्टेज की एक शिकायत पर वीरवार सुबह मौके पर पहुंची थी।
इस टीम में जेई पीयूष ठाकुर, जेई कुशल भाटिया, असिस्टैंट लाइनमैन और अप्रैंटिस कर रहा एक युवक गांव में पहुंचे थे। जैसे ही जेई ने मौके पर शिकायत की जांच शुरू की, उसी वक्त एक लाइन में टीम को डायरैक्ट कनैक्शन दिखे।
बिजली बोर्ड के कर्मियों का आरोप है कि ये कनैक्शन सीधे तीन-चार घरों में जोड़े गए थे, जिससे बिजली की चोरी हो रही थी।
जब टीम ने इसका विरोध किया और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो उन पर महिलाओं सहित कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे कर्मियों को चोटें भी आई हैं।
इस मारपीट में कर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए और मोबाइल छीनने के भी प्रयास किए गए। विद्युत कर्मियों से मारपीट की शिकायत पुलिस थाना में की गई।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर के बोल
वहीं डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मियों पर ऑन ड्यूटी हमला करने की शिकायत पर पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को जांच में शामिल किया जाएगा। इनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तकनीकी कर्मचारी संघ राज्य अध्यक्ष रणवीर ठाकुर के बोल
उधर, राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष रणवीर ठाकुर की अगुवाई में एसपी सिरमौर एनएस नेगी से मिला। रणवीर ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने एसपी सिरमौर से मांग की कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो। उन्होंने बताया कि मारपीट में कर्मचारियों को चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। यदि कर्मचारियों के साथ इसी तरह की बदसलूकी जारी रही तो आने वाले समय में बोर्ड का तकनीकी कर्मचारी संघ उग्र प्रदर्शन करेगा।
एसई सिरमौर ई. वीरेंद्र शर्मा के बोल
उधर, बिजली बोर्ड के एसई सिरमौर ई. वीरेंद्र शर्मा और एसडीओ पुरूवाला ई. अरुण दीप ने बताया कि बिजली चोरी करने वाली सर्विस वायरों को रिकवर कर लिया गया है।
जिन लोगों ने बिजली चोरी की थी, उनके कनैक्शन पुलिस की मौजूदगी में काट दिए हैं। इसके साथ जितना लोड खर्च किया गया है, उसकी कैल्कुलेशन कर जुर्माना लगाया जाएगा। विभागीय कार्रवाई जारी है।