मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम तरफ़ से ग्राम पंचायत टपून में शिविर, जांचा 103 लोगों का स्वास्थ्य, दवाइयां भी बांटी।
चम्बा – भूषण गुरूंग
आयुष विभाग चंबा द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट के अंतर्गत ग्राम पंचायत टपून में बुधवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
लोगों को घर के नज़दीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला आयुष अधिकारी डॉ.सुखविंदर कौर के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित किए गए शिविर में कुल 103 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में शुगर टेस्ट,हीमोग्लोबिन टेस्ट और बीपी जांच भी की गई। इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर को सफल बनाने हेतू ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल कुमार ने अपना पूरा सहयोग दिया।
इस दौरान चिकित्सकों ने बीमारी के अनुसार मरीजों को दवाइयां वितरित करने के साथ जरूरी निर्देश भी दिए तथा लोगों को अपनी जीवनशैली में योग अपनाने को कहा ओर योगासन भी करवाए गए। लोगों को आयुर्वेद से संबंधित आई ई सी सामग्री भी वितरित की गई।
इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर ने बताया कि शिविर बारे लोगों को पहले से ही जानकारी दी गई थी , इस कारण काफी संख्या में इस क्षेत्र के लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान शिविर में डॉक्टर राजेंद्र सिंह ठाकुर, डा. संदीप वैद आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी दलीप जरयाल, बलबीर सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश टंडन और सुरेश कुमार, ने अपनी सेवाएं दी।