कार से हेरोइन बरामद, आरोपी गिरफ्तार
चम्बा – भूषण गुरूंग
पुलिस थाना सिहुन्ता के मुलाजमान ड्रंक एण्ड ड्राईव नाका हेतू मुकाम पातका नजद पक्की बां मौजूद थे तो दौराने नाकाबन्दी समय करीब 9:50 बजे रात एक मारुति सुजुकी कार नंबर- HP38A-6904 लाहडू की तरफ से आई।
जिसमें वाहन चालक राहुल महाजन, पुत्र अविनाश महाजन, निवासी गांव व डा सिहुन्ता, तहसील सिहुंता, जिला चंबा हिप्र से तलाशी के दौरान 8.12 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
आरोपी राहुल महाजन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस आधार पर, मुकदमा न0-36/25 दिनांक 21/05/25 U/S 21 ND&PS ACT पंजीकृत किया गया है व आरोपी राहुल महाजन उपरोक्त को आज माननीय LD JMFC डल्हौजी में पेश किया जाएगा। मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश जारी है।