चेलियां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का एडीएम ने किया शुभारंभ

--Advertisement--

सड़क सुरक्षा और परिवहन के खतरों  से बचाव को लेकर हुआ मंथन

धर्मशाला, 20 मई – हिमखबर डेस्क

एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। मंगलवार को चेलियां में सड़क सुरक्षा एवं परिवहन से संबंधित खतरों और उनके निवारण पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि भारत में ही प्रतिवर्ष सड़क हादसों के कारण डेढ़ लाख के करीब लोग जान गंवाते हैं।

जिनमें 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के ज्यादा लोग सड़क हादसों के शिकार होते हैं। सड़कों पर यातायात से संबंधित साइन बोर्ड भी जगह जगह प्रदर्शित किए जाएं इस के साथ दुर्घटना संभावित जगहों की शिनाख्त कर वहां पर भी साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी भी स्तर पर दुर्घटनाओं की आशंका नहीं रहे।

पहले सत्र में आईआईटी रोपड़ के प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत सहदेव ने अपेक्षाएँ और कार्य नियम निर्धारण” विषय पर विचार रखे, जिसके पश्चात “भारत में सड़क सुरक्षा नेतृत्व, नीति, अंतर-विभागीय सहयोग तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सुरक्षा ढांचे” पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी।

दोपहर के  सत्र में आईआईटी (आईएसएम) के प्रोफेसर डॉ. अक्षय गुप्ता ने “पर्वतीय सड़कों की सुरक्षा डिजाइन विचारों और सुरक्षा उपायों” पर चर्चा की। तत्पश्चात आईआईटी रुड़की के शोध फेलो डॉ. कालीप्रसन्ना मुदुली ने “दुर्घटनाओं को पहले से रोकना  बेहतर सड़क योजना हेतु सुरक्षा संकेतकों का उपयोग विषय पर जानकारी साझा की।

इस कार्यक्रम का संचालन रॉबिन कुमार, प्रभारी, जिला आपात संचालन केंद्र एवं कुलदीप सिंह, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक द्वारा किया गया। डीडीएमए के समन्वयक राॅबिन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें सड़क सुरक्षा एवं परिवहन खतरों के निवारण के विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, होम गार्ड, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, खंड विकास कार्यालयों, चिकित्सा विभाग, अभियंत्रण महाविद्यालयों, जिला इंटर एजेंसी सदस्य और आपदा मित्र स्वयंसेवकों जैसे प्रमुख हितधारकों के बीच जागरूकता और तैयारियों को सुदृढ़ करना है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...