32मील चौक से चार पंचायतों में जाने को रास्ता नहीं, लोगों सहित वाहन चालकों में रोष, बोले मांग पूरी न होने पर करेंगे चक्काजाम
कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर 32 मील चौक में बनाए गए फोरलेन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शनिवार को 32मील में पंचायत सोलधा, त्रिलोकपुर, नियांगल के ग्रामीणों व टैक्सी ड्राइवरों ने एनएचएआई के खिलाफ रोष जाहिर किया है।
रविंदर शर्मा, शान, सुनील भलाड़ू, विशन दास, रमेश, मनोज, रविंद्र, सुरिंद्र, मंगल, कवि राज, टैक्सी चालक ऋषभ धीमान, मनोज कुमार, रितेश कुमार, अत्तर सिंह सहित लोगों का कहना है कि सोलधा, त्रिलोकपुर व नियांगल की ओर जाते समय गलत दिशा से होकर गुजरना पड़ता है।
सोलधा सहित चार पंचायतों को जाने के लिए 32मील में किसी प्रकार का रास्ता नहीं रखा गया है जिससे वाहन चालकों को मजबूरन पठानकोट से कांगड़ा की ओर जा रहे फोरलेन में ही विपरीत दिशा से होकर गुजरना पड़ता है। इसी प्रक्रिया से दिनभर स्थानीय लोग व स्कूली बसें सोलधा की ओर जाती हैं जिससे हादसों का डर बना रहता है।
उन्होंने कहा कि बेतरतीब बनाए गए फोरलेन की वजह से कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी। वहीं लोगों ने कहा कि अभी चौक पर कैमरे भी लग गए हैं जिससे अब गलत दिशा में जाने पर हमारे चलान भी होंगे।
उन्होंने एनएचएआई से मांग की है कि जल्द कोई अधिकारी आकर हम लोगों से बातचीत करे और ये बताए कि हम अपने घर को वाहन लेकर किस तरीके से जाएं या फिर हमारी समस्या का हल निकाला जाए। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर 10 दिन के भीतर हमारी समस्या का हल नहीं किया गया तो हम सभी चार पंचायतों के लोग 32मील में चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी।
एनएचएआई डीजीएम तुषार सिंह के बोल
इस बारे में एनएचएआई के डीजीएम तुषार सिंह ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसी कोई समस्या है तो उसको हल करवाया जाएगा।