अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, युवती ने भुंतर थाने में दर्ज करवाई शिकायत
भुंतर – अजय सूर्या
भुंतर थाने में आनी थाने से आए एक मामले के मुताबिक एक युवती ने पुलिस में शिकायत की है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 11 दिन तक दुष्कर्म किया और फिर 11 दिन बाद अपने घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस के मुताबिक युवकी ने शिकायत में बताया है कि वह अपने नाना के घर मनाली में रहती है और इस बीच एक युवक उसके संपर्क में आया, जो उसे फोन करता रहता था और फिर एक दिन उक्त युवक ने उसे फोन कर कुल्लू बुलाया और वह भी उससे मिलने के लिए चली गई।
युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ आनी अपने घर ले गया, जहां पर उसे घर के एक कमरे में 11 दिन तक रखा और फिर उसके साथ 11 दिन तक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने उसे घर से निकाल दिया और युवती वापस नाना के घर आ गई।
यही नहीं, उक्त युवक ने धमकी दी थी कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी, तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और उसे मारने की भी धमकी दी गई। फिर युवती ने हिम्मत कर अपने साथ बीती घरवालों को बताई। इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।