पधर के 3 गांवों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा पौधे किए नष्ट

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

मंडी जिला के पधर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन गांवों भर, बराथवां और भुलंग में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती का खुलासा हुआ है। एक साथ तीन गांवों में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 अलग-अलग मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत पधर थाना में दर्ज किए हैं।

PunjabKesari

पुलिस द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान कुल 1,09,486 अफीम के पौधे इन गांवों में उगाए गए पाए गए। खेतों में लहलहाते इन नशीले पौधों को देख पुलिस भी चौंक गई। तत्पश्चात नियमानुसार सैंपल लेकर सभी अवैध पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

इस कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन की मदद से राजस्व विभाग भी सक्रिय रूप से शामिल रहा। अब राजस्व रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जमीन किसके नाम पर है और इस गैर-कानूनी खेती में कौन-कौन लोग शामिल हैं। दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

फिलहाल चारों मामलों में जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए गहन छानबीन कर रही है। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के बोल

इस संबंध में मंडी जिला की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस नशे के कारोबार और उत्पादन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...