देहरा – शिव गुलेरिया
पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद सोमवार को देहरा की माननीय अदालत में अपनी पेशी भुगतने आया एक आरोपी भाग गया, लेकिन जनता व पुलिस की पकड़ से दूर न जा सका। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बताते हैं कि उक्त व्यक्ति देहरा न्यायलय में विचाराधीन आरोपी था और पुलिस की कस्टडी से मौका पाकर फरार होने के लिए पुलिस से नजरे बचा कर खिसक लिया था। बस इसे देहरा से भागने का रास्ता नहीं पता था और यह देहरा बाजार की तरफ भाग लिया।
लोगों ने पीछे पुलिस को भागता देख आरोपी को पकड़ लिया।सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला की जेल से एक आरोपी को देहरा की अदालत में लाया गया था। आरोपी को पुलिस को चकमा देकर भाग गया, लेकिन थोड़ी देर में उसे देहरा बाजार से पकड़ लिया गया।
पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई कर रही है। विचाराधीन आरोपी खुंडिया थाना के तहत धारा 109ए118 (1) बीएनएस तहत धर्मशाला कारावास में था।