प्रदेश सरकार ने नोटिफाई की महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार स्कीम, राज्य स्तर पर दस लाख, मंडल पर पांच लाख, जिला पर तीन लाख अवार्ड, प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 91 पंचायतों को मिलेगा एक लाख कैश अवार्ड
शिमला – नितिश पठानियां
यदि आपकी पंचायत साफ -सुथरी है, तो पंचायत को दस लाख रुपए का कैश प्राइज मिल सकता है। हिमाचल सरकार ने महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना नोटिफाई कर दी है, जिसके तहत इस साल वित्त वर्ष 2024-25 के अवार्ड दिए जाएंगे।
पंचायती राज विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने यह स्कीम अधिसूचित की है। इसमें राज्य स्तर पर आने वाली एक पंचायत को दस लाख कैश प्राइज दिया जाएगा।
मंडल स्तर पर तीन पंचायतों को पांच लाख प्रत्येक, जिला स्तर पर 16 पंचायतों को तीन लाख प्रत्येक और ब्लॉक स्तर पर 91 पंचायतों को एक लाख प्रत्येक कैश प्राइज दिया जा रहा है। इस स्कीम में एक करोड़ 64 लाख रुपए का अवार्ड पंचायतों में बांटा जाएगा।
स्कीम में कहा गया है कि इसे 15 मई, 2025 से शुरू किया जाएगा और पात्र पंचायतें इस अवार्ड के लिए 30 जून, 2025 तक आवेदन कर सकती हैं।
यदि एक ब्लॉक से 25 से ज्यादा पंचायतें आवेदन करती हैं, तो इनकी स्क्रुटनी के लिए खंड स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। जो एसडीएम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें बीडीओ और पंचायत समिति के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को शामिल किया जाएगा।
ब्लॉक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और डिवीजन लेवल के लिए अलग-अलग इवेलुएशन टीम इसके लिए बनाई गई है। पंचायत द्वारा किए गए क्लेम का इवैल्यूएशन यह टीम करेगी। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी होंगे। यह मूल्यांकन अगस्तए सितंबर और अक्तूबर के महीने में होगा।
पंचायती राज सचिव के बोल
पंचायती राज सचिव ने निदेशक को कहा है कि हर ब्लॉक के स्तर पर इवैल्यूएशन टीम पहले बना ली जाए और पूरी प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी जाए।