किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल में पास लेने को लेकर हुआ विवाद

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित कैंचीमोड़ के पास टनल नंबर 1 में एक गाड़ी को पास देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक चंडीगढ़ नंबर की कार और एक हरियाणा नंबर की कार फोरलेन पर किरतपुर साहिब की ओर जा रही थीं। चंडीगढ़ नंबर की कार आगे चल रही थी जबकि हरियाणा नंबर की कार उसके पीछे थी। टनल के भीतर हरियाणा नंबर की कार के चालक ने पास लेने के लिए दबाव बनाया, लेकिन आगे ट्रक होने के कारण चंडीगढ़ कार चालक पास नहीं दे पाया।

टनल से बाहर निकलते ही हरियाणा नंबर कार के सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी को आगे लगा दिया और चंडीगढ़ नंबर कार को रोक लिया। जैसे ही चंडीगढ़ कार का ड्राइवर नीचे उतरा, हरियाणा कार में बैठे एक व्यक्ति ने उसे जोर-जोर से थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। घटना के दौरान चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार परिवार के सदस्य भी बाहर निकले और ड्राइवर को छुड़ाने लगे।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे बिलासपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। परिवार के अनुसार, झगड़े के दौरान उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा और उसमें डेंट पड़ गया। आरोप यह भी है कि हमलावर खुद को हरियाणा पुलिस का अधिकारी बता रहा था और कह रहा था, “तुम और हिमाचल पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल भी करवाया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पदम पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित

पदम पुरस्कार के लिये खिलाड़ियों के नामांकन आमंत्रित कुल्लू -...

सोलंग नाला में मॉकड्रिल का सफल आयोजन

मनाली - हिमखबर डेस्क जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण...

डीसी काँगड़ा ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का किया शुभारंभ

निर्माण कार्यों में भूकंप प्रतिरोधी मानकों को प्राथमिकता देना...

‘मिट्टी में मिलाने का समय आ गया..सोच से भी बड़ी सजा देंगे’ आतंकवादियों को पीएम मोदी की चेतावनी

मधुबनी/विहार हिमखबर डेस्क प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...