बिलासपुर – सुभाष चंदेल
स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित कैंचीमोड़ के पास टनल नंबर 1 में एक गाड़ी को पास देने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक चंडीगढ़ नंबर की कार और एक हरियाणा नंबर की कार फोरलेन पर किरतपुर साहिब की ओर जा रही थीं। चंडीगढ़ नंबर की कार आगे चल रही थी जबकि हरियाणा नंबर की कार उसके पीछे थी। टनल के भीतर हरियाणा नंबर की कार के चालक ने पास लेने के लिए दबाव बनाया, लेकिन आगे ट्रक होने के कारण चंडीगढ़ कार चालक पास नहीं दे पाया।
टनल से बाहर निकलते ही हरियाणा नंबर कार के सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी को आगे लगा दिया और चंडीगढ़ नंबर कार को रोक लिया। जैसे ही चंडीगढ़ कार का ड्राइवर नीचे उतरा, हरियाणा कार में बैठे एक व्यक्ति ने उसे जोर-जोर से थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। घटना के दौरान चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार परिवार के सदस्य भी बाहर निकले और ड्राइवर को छुड़ाने लगे।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे बिलासपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। परिवार के अनुसार, झगड़े के दौरान उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा और उसमें डेंट पड़ गया। आरोप यह भी है कि हमलावर खुद को हरियाणा पुलिस का अधिकारी बता रहा था और कह रहा था, “तुम और हिमाचल पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल भी करवाया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं।