कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।
उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस जघन्य अपराध में आतंकवादियों ने धर्म देखकर गोली मारी है। देश की जनता में भारी रोष है। पाकिस्तान की इस चाल का बदला जरूर लिया जाना चाहिए और उनको उनके घर में घुस कर मारना चाहिए।