पहलगाम आंतकी हमला: ‘तुमको नहीं मार रहा” जाकर मोदी को बता देना’, महिला पीड़ितों ने बयां किया दर्द

--Advertisement--
हिमखबर डेस्क
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले के दौरान मदद के लिए लोग चीख-पुकार रहे थे। आतंकी हथियारों से लैस होकर आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जैसे ही गोलियां चलनी शुरू हुईं, स्थानीय लोग सुरक्षा के लिए भाग गए, जिससे पर्यटक बेबस होकर रह गए। वहीं एक महिला पीड़ित ने दावा किया है कि गोलियां चलाने वाले ने कहा कि ‘तुमको नहीं मार रहा, जाकर मोदी को बता देना’।
Victims of Pahalgam terror attack narrated their ordeal

पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में एक बेहद ही दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना भयावह है कि हम आपको दिखा नहीं सकते लेकिन जो बात वीडियो में कही गई है वो बता रहे हैं। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे।
Victims of Pahalgam terror attack narrated their ordeal

ये मुस्लिम नहीं और मार दी गोली

मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा रहे थे। इस बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी। वहीं एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति को बचा लो…वो वहां पर पड़े हैं। वहीं एक अन्य महिला अपने पति को कुर्सी पर बैठाए हुए है और कहती हुई नजर आ रही है कि प्लीज मेरी मदद करो। इन्हें गोली लगी है।
Victims of Pahalgam terror attack narrated their ordeal

‘कोई मेरे बेटे को बचा लो’
वीडियो में एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि कोई मेरे बेटे को बचाए। इस पर स्थानीय व्यक्ति पूछता है कि कहां है आपका बेटा। महिला घास के मैदान की तरफ इशारा करके बताती है कि वहां है। इस पर स्थानीय कहता है कि आप चिंता मत करो हम हैं आपकी मदद के लिए।

दिवंगत मंजूनाथ की पत्नी की आपबीती

हमले में जान गंवाने वाले मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने एक समाचार चैनल से बातचीत में बताया कि मैं, पति और बच्चे के साथ कश्मीर की ट्रिप पर 19 तारीख को आई थी। आज पहलगाम आए थे और हम मिनी स्विट्जरलैंड प्वाइंट पर पहुंचे थे। इसी बीच हमको गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
Victims of Pahalgam terror attack narrated their ordeal
हमको लगा यह आर्मी की ड्रिल है। जब हमने मुड़कर देखा तो सभी लोग भाग रहे थे। इसी बीच मेरे पति को गोली मार दी और उनकी मौत हो गई। पल्लवी ने बताया कि जिस आतंकी ने मेरे पति को मारा मैंने और मेरे बेटे ने उसको बोला कि हमको भी मारो, तो उसने बोला कि मोदी को जाकर बोलो।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...