हिमखबर डेस्क
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एचएएस 2014 बैच की अधिकारी शिल्पी बेक्टा को प्रदेश सरकार ने एडीएम कांगड़ा के पद पर नियुक्ति दी है। वह वर्तमान में एसडीएम देहरा के पद पर सेवारत हैं। शिल्पी पूर्व में एसडीएम धर्मशाला के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। अब धर्मशाला में सेवाएं देने का उनके पास दूसरा मौका है।
एडीएम कांगड़ा डॉ. हरीश गज्जू ने बीते फरवरी माह में एडिशनल सेक्रेटरी टू सीएम के पद पर ज्वाइन किया था, जिसके बाद यह पद खाली चल रहा था। एडीएम कांगड़ा और हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं विभाग में एडिशनल रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार मंडलायुक्त कांगड़ा के कार्यालय में सचिव के पद पर तैनात रामप्रसाद शर्मा संभाल रहे थे। सरकार ने एचएएस 2010 बैच अधिकारी राहुल चौहान को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं विभाग में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति दी है।
वहीं, एसडीएम धर्मशाला के पद पर बीते वर्ष मार्च माह में कार्यभार संभालने वाले एचएएस 2023 बैच के अधिकारी संजीव कुमार भोट को सरकार ने चंबा जिला में एसडीएम भरमौर के पद पर स्थानांतरित किया है। हालांकि उनका एक वर्ष के बाद ही धर्मशाला से बाहर जनजातीय क्षेत्र में तबादला समझ से परे है। यह लोगों और अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, धर्मशाला के नए एसडीएम अब मोहित रतन होंगे।