मंडी – अजय सूर्या
जोगिंद्रनगर के धावक सावन बरवाल जून में साउथ कोरिया में दौडं़ेगे। केरल के कोची शहर के एथलेटिक स्टेडियम में शुरू हुई 38वीं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन प्रतियोगिता की शुरुआती दस हजार मीटर प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर के धावक सावन बरवाल ने स्वर्ण पदक जीत कर एशियन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वॉलिफाई करके अपना स्थान पक्का किया है।
अब सावन एशियन चैंपियनशिप 2025 में जून में साउथ कोरिया में दौड़ेंगे। सावन बरवाल ने 28 मिनट 57 सेकंड का समय निकालकर एशियन चैंपियनशिप में जगह पक्की की। सावन के कोच प्रशिक्षक गोपाल सिंह बताते हैं कि सावन एशियन गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतेगा।