गिरी नदी में डूबने से 14 माह की बच्ची की दुखद: मौत
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू के समीप गिरी नदी में डूबने से 14 माह की एक बच्ची की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रवासी परिवार से संबंध रखने वाली बच्ची की मां घर के काम से नदी किनारे गई थी। इसी दौरान, खेलते-खेलते मासूम बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार पुराने कपड़ों का कारोबार कर अपनी आजीविका चला रहा था। मां को घटना का पता तब चला जब उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई नहीं दी। घबराकर जब मां ने इधर-उधर देखा तो पता चला कि बच्चा पानी में डूब चुका था। हादसे के तुरंत बाद बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया और ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी रेणुकाजी, प्रियंका चौहान के बोल
थाना प्रभारी रेणुकाजी, प्रियंका चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनू नामक व्यक्ति की पत्नी अपने बच्चों के साथ नदी के किनारे गई हुई थी, जहां यह दुखद घटना घटित हुई।