माइनिंग विवाद से जुड़ा नाम; क्रशर पर जाकर कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी, दराट से डराया
ऊना – अमित शर्मा
नेक चाल-चलन का हवाला देकर प्रदेश सरकार की संस्तुति पर उम्रकैद की सजा माफ करवाकर जेल से बाहर आए कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरीश राणा का नाम अब माइनिंग विवाद से जुड़ा है।
विकास खंड गगरेट के गुगलैहड़ गांव में स्थित स्टोन क्रशर के संचालकों ने उनके क्रशर के ड्राइवरों को धमकाने व जेसीबी व टिप्पर में कोई पदार्थ डालकर उन्हें सीज कर देने के आरोप लगाकर अमरीश राणा व अन्य के खिलाफ गगरेट पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
इससे पहले भी अमरीश राणा एक दो स्टोन क्रशर संचालकों को जबरन उगाही के लिए दवाब डाल चुका है । गगरेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गगरेट पुलिस थाना में स्टोन क्रशर गुगलैहड़ के मालिक कुंवर संदीप सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि 12 अप्रैल को अमरीश राणा अपने साथियों के साथ सोमभद्रा नदी के तटबांध पर आया और माइनिंग कार्य में लगे उनके कर्मचारियों को डरा-धमका कर चला गया।
बीते मंगलवार को रात करीब दस बजे अमरीश राणा व अमित मनकोटिया अपने दो साथियों के साथ महिंद्रा था (एचपी 67-9251) व (एचपी 72डी-0695) गाडिय़ों में सवार होकर सोमभद्रा नदी के तट पर आए और वहां पहले से क्रशर के लिए स्टाक से माल भर रहे उनके कर्मचारियों जेसीबी चालक शिव कुमार व टिप्पर चालक संजय राणा को रोककर धमकी दी।
गाडिय़ों के इंजन किए सीज
अमरीश राणा ने हाथ में दराट लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। जेसीबी व टिप्पर चालक राणा के कहने पर अपने वाहन सोमभद्रा नदी के बीच ले गए। राणा व उसके साथियों ने जेसीबी व टिप्पर के इंजन में कोई पदार्थ डाला और टायरों की हवा निकाल दी।
अमरीश राणा के साथियों पर भी मामला दर्ज
कुंवर संदीप सिंह का आरोप है कि इससे पहले भी अमरीश राणा उसे व दूसरे क्रशर बढेड़ा राजपूतां के रोहित मेहता को पैसे न देने की सूरत में गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे चुका है।
एसपी राकेश सिंह के बोल
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अमरीश राणा व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। किसी को भी शांत माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
माहौल खराब करने वालों को नहीं छोड़ेंगे – विधायक राकेश कालिया
विधायक राकेश कालिया ने कहा कि गगरेट क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। प्रदेश में कानून का राज है और कानून का राज कायम रखना प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य है। कोई कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो, कानून उसके साथ सख्ती से निपटेगा।