शाहपुर – नितिश पठानियां
नए शैक्षणिक सत्र से राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कॉलेज में पहली बार बीबीए, बीसीए और बीवॉक जैसे आधुनिक व व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्सों के लिए महाविद्यालय में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चंबी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में की गई थी। अब यह घोषणा धरातल पर उतरने जा रही है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह के बोल
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने कहा कि यह कोर्स स्थानीय विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहरी शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही व्यावसायिक दक्षता प्राप्त कर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।