HRTC बस के चालक व परिचालक की मनमानी, बीच सड़क उतारी सवारियां 

--Advertisement--

HRTC बस के चालक व परिचालक की मनमानी, बीच सड़क उतारी सवारियां 

चम्बा – भूषण गुरूंग 

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा में मनमानी का मामला सामने आया है। जिससे लगता है कि चालक और परिचालक एचआरटीसी की फजीहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दे आज चंबा-चांजु रूट पर चलने वाली बस एचपी 73 7923 देहरा से तय समय पर रवाना हुई थी, लेकिन यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़ने की घटना ने यात्रियों को परेशान कर दिया।

बस में कुछ यात्री देहरा से नकरोड जाने के लिए सवार हुए थे और अपनी टिकट भी देहरा से नकरोड़ की कटवाई । लेकिन चालक-परिचालक की मनमानी के चलते उन्हें उनके गंतव्य से दो किलोमीटर पहले काफली गला पर ही उतार दिया गया।

इस घटना से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को चिलचिलाती धूप में पैदल सफर करना पड़ा।

यात्रियों ने इस लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से संबंधित चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरकारी बसों को निजी संपत्ति की तरह नहीं चलाया जाना चाहिए और यात्रियों के विश्वास को बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। यात्रियों ने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...