इंडियन नेवी ज्वाइन करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।

आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 14 से 16 अप्रैल तक ओपन की जाएगी। एंट्रेस टेस्ट स्टेज 1 आईएनईटी परीक्षा का आयोजन मई, 2025 में किया जाएगा।

योग्यता 

इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। अग्निवीर एमआर पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) पास होना जरूरी है।

अग्निवीर एसएसआर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिक्स, फिजिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस/केमिस्ट्री/बायोलॉजी के साथ इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना आवश्यक है।

सेवा की अवधि

नेवी अग्निवीर को भारतीय नौसेना में चार साल की अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन

चयन के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच में पास होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। साथ ही 20 उठक बैठक, 15 पुशअप और 15 शिट अप लगाने होंगे।

महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी। 15 उठक बैठक, 10 पुशअप और 10 शिटअप भी इसमें शामिल होंगे।

आयुसीमा

अभ्यर्थियों की एज लिमिट बैच के मुताबिक निर्धारित की गई है…

  • अग्निवीर 02/2025 बैच : उम्मीदवार का जन्म 01 सितंबर, 2004 से 29 फरवरी, 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए
  • अग्निवीर 01/2026 बैच : अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 फरवरी, 2005 से 31 जुलाई, 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए
  • अग्निवीर 02/2026 बैच : अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के बीच होना चाहिए।

ऐसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले कैंडीडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
  • इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड
  • कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...