महाविद्यालय मटौर में आपदा प्रबंधन कौशल प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित।
कांगड़ा – राजीव जसवाल
राजकीय महाविद्यालय मटौर में आपदा प्रबंधन क्लब द्वारा एसडीआरएफ के सौजन्य से आपदा प्रबंधन कौशल प्रशिक्षण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसडीआरएफ की ओर से विनोद कुमार और उनकी टीम उपस्थित रही।
इस प्रशिक्षण में टीम के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप, आगजनी, बाढ़ जैसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं में स्वयं और दूसरों को बचाने, कृत्रिम स्ट्रेचर बनाने, घायलों को उठाने, प्राथमिक चिकित्सा देने, सीपीआर देने के गुर सिखाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों से इस महत्वपूर्ण जानकारी से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ये समस्त कार्यक्रम प्रो अजय कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।