बल्ह के हवाणु गांव में गहराया पेयजल का संकट, ग्रामीण दूर दराज से सर पर उठाकर ला रहे हैं पानी
नेरचौक – अजय सूर्या
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के हवाणु गांव में पेयजल संकट गहराने लगा है। जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना हांफने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से नलों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है।
ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर दूर से बर्तनों में पानी भर कर लाना पड़ रहा है। गांव में पानी की समस्या लंबे समय से बार-बार हो रही है। गांव को पैडी पास्ता उठाऊ पेयजल योजना के तहत विभाग की ओर से पानी की सप्लाई दी जाती है।
मगर इस योजना की कभी लाइन खराब रहती है और कभी मोटर, जिससे ग्रामीणों को सुचारू रूप से पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पाती है।
गांव वासी निशा, तारा, हंसा, बिणा, मोनिका, रफिया राम, परमदेव, यादविंदर, विनय, करण,सीता नोकू राम बबली व चौधरी राम ने बताया कि उनके गांव में पानी की बार-बार कीलत रहती है। जब भी पेयजल संकट होता है तो विभाग के संबंधित कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी गर्मी शुरू ही नहीं हुई है और पानी की समस्या पैदा हो गई है पेयजल के अलावा पशुओं को पानी पिलाना तथा साफ सफाई व शौचालय के लिए पानी की पिछले एक सप्ताह से किलक चल रही है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से गांव की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करवाने की अपील की है।
वता दे कि यह गांव अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है और इस गांव से बहुत से लोग सेना में है और देश की रक्षा के लिए देश की सीमा पर तैनात हैं। गांव में बार-बार पेयजल संकट गहराने से परिजनों को लेकर देश की सीमा पर तैनात इन सैनिकों को परिजनों की चिंता सताती रहती है।
सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग, उपमंडल रिवालसर राजकुमार शर्मा के बोल
“मीडिया द्वारा समस्या ध्यान में लायी गयी है। संबंधित कनिष्ठ अभियंता व फील्ड स्टाफ से फीडबैक लेकर गांव की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा”।