रात को लापता हुआ 24 साल का युवक, पुलिस बोली-सुबह ढूंढेंगे, फिर सुबह भी नहीं खोजा, अब पंडोह डैम में मिली लाश

--Advertisement--

24 वर्षीय योगेंद्र का शव पंडोह डैम से बरामद हुआ, परिजनों का आरोप, पुलिस ने समय पर नहीं की तलाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के करेरी गांव के 24 वर्षीय योगेंद्र पुत्र आत्मा राम का शव पंडोह डैम के जलाशय से बरामद हुआ है। कॉलेद का योगेंद्र सोमवार शाम को ही लापता हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने योगेंद्र को ढूंढने में देरी की। यदि पुलिस समय पर उसकी तलाश में निकल जाती तो शायद वह जिंदा मिल जाता।

पिता आत्मा राम ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ मंडी शहर में किराए के कमरे में रहते हैं। सोमवार शाम को उनका बेटा बाजार यह बोलकर गया था कि थोड़ी देर में आ जाएगा लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद पाया गया, तो परिजन रात करीब 10 बजे सीटी चौकी मंडी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे।

आत्मा राम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन तरह-तरह की फॉर्मेलिटी करने को कहने लगे और उनके बेटे को अगली सुबह ढूंढने की बात कही. हालांकि, सुबह भी तलाश करने नहीं आए। परिजन बीरी सिंह ने कहा कि अगर पुलिस रात को ही तलाश में निकल जाती तो शायद आज योगेंद्र जीवित अवस्था में मिलता।

रात को दबाव डालने के बाद पुलिस ने योगेंद्र की लास्ट लोकेशन भी निकाल दी थी और उसी आधार पर सभी रिश्तेदार आधी रात से ही पंडोह डैम के आसपास योगेंद्र की तलाश कर रहे थे। सुबह उसका शव इसी जलाशय से बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और बैंक डिटेल खंगालने की भी मांग की।

परिजनों ने किया हंगामा

गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह मौके पर जमकर हंगामा किया और मंडी पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। इन्होंने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं ले जाने दिया। इसके बाद एसएचओ मंडी देश राज मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

परिजन बीरी सिंह ने बताया कि योगेंद्र पढ़ाई में काफी होनहार था और अभी भी पढ़ाई ही कर रहा था। उसके साथ क्या हुआ, पुलिस इसकी गहनता से जांच करे। सीसीटीवी फुटेज को सही ढंग से देखा जाए और उसकी सारी कॉल डिटेल निकाली जाए, ताकि सच सामने आ सके।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करके मौत के सही कारणों का पता लगाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...