पत्रकार संजय कंवर फिर बने फरिश्ता…भूख, गंदगी और अकेलेपन से जूझ रहे युवक का थामा हाथ

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब के रहने वाले संजय कंवर एक ऐसे पत्रकार हैं, जिनकी पत्रकारिता से ज्यादा समाज सेवक के रूप में पहचान समाज में होती है। सतौन के समीप करीब डेढ़ साल से गंदे नाले के पास रह रहे एक मानसिक रूप से बीमार युवक को पत्रकार संजय कंवर ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

घटना का पता संजय कंवर को उनके एक मित्र द्वारा चला, जिसने उन्हें सूचित किया कि सतौन बस स्टैंड के नजदीक सब्जी मंडी के पिछली तरफ पुलिया के नीचे एक युवक लंबे समय से रह रहा है। सूचना मिलते ही संजय कंवर ने सतौन निवासी बलवीर सिंह ओली के साथ मौके का दौरा किया।

प्रारंभिक तलाशी के दौरान युवक पुलिया के पास नहीं मिला, लेकिन पुलिया से नीचे सीह खड्ड में झाड़ियों के बीच वह बैठा हुआ दिखाई दिया। युवक के आसपास गंदगी और कूड़ा-कचरा फैला हुआ था। युवक के कपड़े अत्यधिक गंदे थे और उससे दुर्गंध आ रही थी।

संजय कंवर ने युवक से बातचीत करने का प्रयास किया, जिसमें युवक ने अपना नाम दिनेश बताया, लेकिन इसके अलावा वह कुछ अधिक जानकारी नहीं दे पाया। स्थिति को देखते हुए संजय कंवर ने पहले युवक को रेस्क्यू किया और बाजार में ले जाकर उसे भोजन कराया।

आसपास के दुकानदारों से बातचीत में पता चला कि यह युवक करीब डेढ़ साल से गंदे नाले के पास ही रह रहा था। स्थानीय दुकानदार कभी-कभार उसे खाना दे दिया करते थे, लेकिन उसकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी। युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए संजय कंवर ने अपनी गाड़ी के माध्यम से उसे तारूवाला स्थित सेंटर में पहुंचाया।

वहां उसे प्राथमिक देखभाल दी गई और उचित व्यवस्था के लिए एसडीएम की अनुमति का इंतजार किया गया। अनुमति मिलने के बाद युवक को अपना घर आश्रम में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां उसकी उचित देखभाल और इलाज हो सकेगा।

पत्रकार संजय कंवर के इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है। उनका कहना है कि संजय कंवर के त्वरित प्रयास से एक जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित स्थान और आवश्यक देखभाल मिल पाई।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...