पत्नी ने प्रेमी संग तकिये से गला घोंटकर की पति की हत्या, खेत में फेंका शव

--Advertisement--

पत्नी ने प्रेमी संग तकिये से गला घोंटकर की पति की हत्या, खेत में फेंका शव

हिमखबर डेस्क

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद अब उत्तराखंड में भी इसी तरह का एक हत्याकांड सामने आया है। जिला उधम सिंह नगर के किच्छा में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सोते हुए पति का मुंह तकिए से दबा कर उसे मार डाला फिर प्रेमी शव कंधे पर रखकर खेत में फेंक आया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया है।

किच्छा कोतवाली पुलिस को 17 मार्च को पारुल ने तहरीर सौंपते हुए बताया कि उसका पति हरीश 15 मार्च की रात 9 बजे से लापता है। पुलिस ने पारुल की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच 17 मार्च को पुलिस को हरीश के घर से लगभग 70 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में एक शव मिला, जिसकी पहचान हरीश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नंबर 1, किच्छा के रूप में हुई।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 19 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। उसी दिन मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने मो रईस उर्फ बाबू पर हरीश की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पारुल के घर पर दबिश दी। पूछताछ में पारुल और मो रईस ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया गया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम नीहारिका तोमर ने बताया कि पारुल ने 17 मार्च को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसी दिन पुलिस को हरीश के घर के पास गेहूं के खेत में शव मिला, जिसकी पहचान हरीश के रूप में हुई। 19 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के भाई शंकर ने मो रईस पर हत्या का आरोप लगाया था।

पुलिस जांच में पता चला कि पारुल और मो रईस के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी मृतक हरीश को हो गई थी, जिससे वह आए दिन पारुल के साथ मारपीट करता था। इसी कारण पारुल और मो रईस ने हरीश की हत्या की साजिश रची और तकिये से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...