हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो नकली साधुओं ने एक सेवानिवृत्त डॉक्टर को डराकर उनकी तीन बहुमूल्य अंगूठियां लूट लीं। ठगी की शिकार डॉ. निशा शर्मा ने इस घटना की शिकायत जोगिंद्रनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
घटना गुरुवार की है, जब डॉ. निशा शर्मा अपनी कार से जोगिंद्रनगर से धर्मशाला जा रही थीं। रास्ते में पुरानी गैस एजेंसी के स्टोर के पास दो कथित साधुओं ने उन्हें रुकने का इशारा किया। डॉक्टर के अनुसार, साधुओं ने भूख लगने का बहाना बनाकर उनसे 500 रुपए मांगे। डॉ. निशा ने उन्हें 500 रुपए दे दिए।
पैसे लेने के बाद एक साधु ने डॉक्टर को डराते हुए कहा कि उनकी पहनी हुई अंगूठियां उनके लिए घातक हैं और अगर वे इन्हें तुरंत नहीं उतारेंगी तो उनके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। इस बात से डॉ. निशा घबरा गईं और उन्होंने तीन अंगूठियां उतार लीं। चौथी अंगूठी उतारने में उन्हें परेशानी हुई।
इस बीच, साधुओं ने डॉक्टर को 500 रुपए का नोट वापस देते हुए कहा कि अपनी अंगूठियां इसी नोट में लपेटकर रख लें, इससे उनके सारे संकट टल जाएंगे। साधुओं ने कहा कि इस नोट को एक मिनट के लिए उनके पास रखने दें और फिर इसे कभी खर्च न करने की सलाह दी।
डॉ. निशा ने अंगूठियां और नोट साधुओं को दे दिया। तभी एक साधु ने उनकी कार के ऊपर हाथ मारते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया और डराते हुए वहां से तुरंत जाने को कहा। भयभीत डॉक्टर वहां से निकल गईं, लेकिन थोड़ी दूर जाकर उन्होंने स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में बताया।
जोगिंद्रनगर पुलिस के अनुसार, ठगी गई तीनों अंगूठियां डायमंड की थीं, जिनकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर बैजनाथ सहित अन्य इलाकों में खोज अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।