बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। हमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। सूचना के अनुसार गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है।
बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी, कुल्लू की तरफ भागे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर बिलासपुर परिधि गृह में प्रेस वार्ता भी करने जा रहे हैं।
आईजीएमसी में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम
गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे।