होली पर बिलासपुर में दो युवकों की डूबने से मौत, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश में रंगों के त्योहार होली पर बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में एक दुखद घटना सामने आई है। सीर खड्ड के पिपलूघाट के पास दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जश्न के माहौल के बीच इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस थाना की टीम इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक होली मनाने के बाद खड्ड में नहाने उतरे थे, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए।
एएसआई रविन्द्र कुमार सन्धू के बोल
जानकारी देते हुए पुलिस थाना झंडूता के एएसआई रविन्द्र कुमार सन्धू ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान हो गई है।इसमें एक युवक का नाम अश्वनी कुमार (34), गांव कुठेडा, झंडूता है और दूसरे की पहचान गोपाल मणी (15), गांव मोही, झंडूता के रूप में हुई है और आगामी कार्रवाई जारी है।