छह महीनों से खराब है एक्स रे मशीन, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, फार्मासिस्ट लगा रहा टीके
चुवाड़ी – अनिल संबियाल
जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रधान करने का दावा कर रही है वहीं नागरिक अस्पताल चुवाड़ी की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर से बदहाल हो गई है।केवल मात्र एक चिकित्सक देख रहा है रोज़ाना ढाई सौ से से अधिक मरीज। दूरदराज से आए मरीजों को हो रही है काफी दिक्कत पेश आ रही है।
नागरिक अस्पताल चुवाड़ी करीब बीस पंचायतों का केंद्र बिंदु है।जहां मरीज अपने बेहतर उपचार की उम्मीद लेकर आते हैं।परन्तु जब सुबह पता चलता है कि केवल एक ही डाक्टर मरीज को चैक करेगा।जिसके लिए लंबी लंबी कतारें सुबह ही लगनी शुरू हो जाती हैं।
नागरिक अस्पताल चुवाड़ी में दस पद चिकित्सकों के स्वीकृत हैं। जिसमें से चार पद खाली हैं। और चार डाक्टर छुट्टी पर हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ करीब दो महीने से मेडिकल छुट्टी पर है। एक डाक्टर रात्रि ड्यूटी करेगा।और जिसने रात्रि ड्यूटी करेगा वह अगले दिन छुट्टी पर होगा। केवल मात्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही दिन में मरीजों को चैक कर रहा है।
एक्स रे मशीन पिछले छह महीनों से खराब है। अगर किसी मरीज को एक्स रे करवाना हो तो बाहर लैब में करीब तीन सौ से पांच सौ रूपये देने पडते हैं।आलम यह है कि सिनियर फारमासिस्ट को टीके लगाने पड रहे हैं। सुबह स्टाफ नर्स की ड्यूटी मिडवाईफ कर रही है। दूसरी व तीसरी मंजिल में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीजों व तीमारदारों को नीचे से पानी ढोना पडता है।
अल्ट्रासाउंड मशीन करीब अठारह बर्ष पहले स्थापित हुई थी परंतु चुवाड़ी अस्पताल में केवल कुछ साल पहले वैकल्पिक सेवाएं ही रहीं। नियमित रेडियोलोजिस्ट ना होने के कारण गर्भवती महिलाओ के नूरपुर या पठानकोट का रूख करने पडता है। स्थानिय लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि चुवाड़ी अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ती जाए जिससे भटियात की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाए मिल सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मोहन लाल के बोल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मोहन लाल ने बताया कि चुवाड़ी अस्पताल की सारी स्तिथि के बारे में उच्च अधिकारीयों को अवगत करया जा चुका है।जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या पेश ना आए।