पर्वतारोही बलजीत कौर करेगी चूड़धार में 13 दिन से लापता अक्षय की तलाश, 8 सदस्यीय टीम रवाना

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के चूड़धार में 13 दिनों से लापता पंचकूला के युवक अक्षय की तलाश का जिम्मा अब पर्वतारोही बलजीत कौर और उनकी टीम ने संभाल लिया है।

माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकीं बलजीत कौर रविवार को 8 सदस्यीय टीम के साथ नौहराधार से रवाना हो गईं। इस अभियान में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उनके प्रोफेशनल साथियों का भी सहयोग मिल रहा है, जो अक्षय को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

बलजीत कौर ने इस अभियान को लेकर बताया कि “उनका उद्देश्य प्रशासन की टीम का उनके प्रयासों पर सवाल उठाना नहीं है, बल्कि अगर अक्षय के जिंदा बचने की 1% भी संभावना है, तो वे उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगी। अब परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो गई हैं और इस बार उनकी टीम में ज्यादा लोग हैं, जिससे खोज अभियान में आसानी होगी।”

बलजीत कौर और उनकी टीम रविवार को तीसरी तक पहुंचेंगी, जिसके बाद सोमवार सुबह 6 बजे चूड़धार की ओर रवाना होकर अक्षय की तलाश शुरू करेंगी।

इससे पहले प्रशासन ने कठिन मौसम और भारी बर्फबारी के चलते दो बार बचाव अभियान रोक दिया था। लेकिन अब बलजीत कौर और उनकी टीम विषम परिस्थितियों के बावजूद इस अभियान में पूरी ताकत झोंक रही हैं।

बलजीत कौर और उनकी टीम के इस प्रयास से लापता युवक के परिजनों को एक नई उम्मीद मिली है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

पूरे क्षेत्र में लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि बलजीत कौर की टीम को सफलता मिले और अक्षय सही-सलामत अपने परिवार के पास लौट सके।

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बलजीत कौर देश की जानी-मानी पर्वतारोही हैं, जिन्होंने अपने साहस और दृढ़ संकल्प से कई ऊंचाइयों को छुआ है।

वह माउंट एवरेस्टको दो बार फतह कर चुकी है। इसके अलावा वह दुनिया की कई ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं और महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में चिट्टे सहित युवक पकड़ा, कहां बेचने जा रहा था, पता लगाएगी पुलिस

शाहपुर - नितिश पठानियां पुलिस ने एक गुप्त सूत्र के...

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी...