छेश्चू मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त और चरित्र निर्माण प्रदर्शनी का आयोजन।
रिवालसर – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय तीन दिवसीय छेश्चू मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रिवालसर द्वारा नशा मुक्त भारत और चरित्र निर्माण पर आधारित आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एसडीएम श्रीमती स्मृतिका नेगी, खेल मंत्री यादविंदर गोमा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
बीके सुनीता दीदी ने अतिथियों का पारंपरिक तिलक और पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। इसके बाद बीके सोमा बहन ने उपस्थित जनसमूह को प्रदर्शनी के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति और चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश श्री राजेश धर्माणी जी ने नशा मुक्त भारत और चरित्र निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी की सराहना की और बताया कि मुझे भी प्रजापिताब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुख्यालय माउण्ट आबू राजस्थान में दो बार जाने का सौभाग्य मिला है।
प्रदर्शनी में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से जीवन को सकारात्मक दिशा देने के तरीकों पर विशेष जानकारी दी गई। काफी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाया और नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा ली।
यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।