26-27-28 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का अलर्ट।
हिमखबर डेस्क
राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों को प्रभावित करने वाला है। इसका हिमाचल प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल सकता है, जिसका पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है।
मौसम विभाग ने राज्य में चार दिनों तक लगातार मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट दिया है।
शनिवार को आए बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 26, 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। शनिवार सुबह भी रोहतांग की ऊंची पहाडिय़ों पर हल्का हिमपात हुआ है। वहीं शिमला में शनिवार देर शाम बारिश का सिलसिला चलता रहा।
लाहुल-स्पीति में अभी भी बर्फबारी के बाद से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। यहां पर अभी कई मार्ग बंद पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गत गुरुवार को हुई बर्फबारी के बाद से जीवन पटरी पर नहीं लौटा है, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने 26, 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 फरवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य में 25 से 28 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
22 फरवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
25 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 26 से 28 फरवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। शनिवार को राजधानी शिमला में भी सुबह से ही बादल उमड़े रहे। बीच-बीच में धूप भी खिली मगर कुल मिलाकर मौसम ठंडा महसूस किया गया।