टीएमसी में 30 टी मेट इलेक्ट्रीशियन वेतन का इंतजार करते-करते थक गए , परिवार पालने के पड़े लाले,
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में कांट्रेक्ट पर कार्यरत टी मेट इलेक्ट्रीशियन को दो महीने से वेतन नही मिला है। इससे कर्मचारियों में रोष है। टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल में कांट्रैक्ट में कार्यरत 30 टी मेट इलेक्ट्रीशियन को पिछले दो महीनों से वेतन की अदायगी नहीं की गई है ।
ऐसे में उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। कर्मचारी वेतन का इंतजार करते-करते थक जाते हैं पर अच्छे दिन नहीं आ रहे। कर्मचारियों को बच्चों की स्कूल फीस, बस किराया, राशन से लेकर अन्य खर्चों की अदायगी बिना वेतन नहीं हो पा रही है।
हर महीने की ईएमआई और बच्चों की स्कूल की फीस हर महीने अनिवार्य होती है जिन्हें अगले कुछ महीनों तक नहीं टाला जा सकता है। लेकिन बिना वेतन इन कर्मचारियों को दो महीनों से बिना वेतन के बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
टांडा में ये कर्मचारी ठेकेदार सौरभ तथा पंकज सैनी के अंतर्गत कार्यरत हैं। शुक्रवार को 30 कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के चलते प्रधानाचार्य कार्यालय में गुहार लगाई। बिना वेतन के राशन से लेकर रोजमर्रा के अन्य सामान उधार से चल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया।
लोक निर्माण विभाग एक्सईएन मुनीष भूपल के बोल
लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन मुनीष भूपल ने कहा कि टांडा अस्पताल ने 30 टी मेट इलेक्ट्रीशियन की कुछ कर्मचारियों को पिछले दो महीनों तथा कुछ महीने से वेतन की अदायगी नहीं की है। जिसके चलते इन कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। पिछले डेढ़ साल से टीएमसी अस्पताल ने रूटीन लेबर ऑपरेशन की पेमेंट्स नहीं की हैं।