शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के स्वागत के लिए समितियां गठित: डॉ मदन कुमार

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने की।

उन्होंने कहा कि यह महोत्सव देव समागम का अनूठा पर्व है तथा मंडी जनपद के  देवी-देवताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पहुंचने वाले सभी देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया जायेगा, जिसके लिए कमेटियों का गठन कर लिया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवी-देवताओं के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी  तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को संस्कृति सदन में अतिरिक्त कूड़ा दान स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां देवी देवता ठहरते हैं, वहां पर लगाई गई पानी की टंकियों से पानी व्यर्थ न बहे, यह सभी विभाग तथा संस्थान सुनिश्चित करें।

महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, यह सुनिश्चित करें तथा समय रहते आवश्यक मरम्मत कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग चल रहे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें तथा सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को महोत्सव आरंभ होने से पहले हटा लें।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इस बार देवताओं के ठहरने के स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवियों की भी सेवाएं ली जायेगी। उन्होंने कहा कि देवताओं के रहने के स्थान पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निकले यह सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें देव परम्पराओं का पालन किया जायेगा। सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवी-देवताओं तथा देवलुओं से संबंधित विभिन्न मदों पर चर्चा की।

ये रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग आरके सैणी, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित देवता उप समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग...

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित आधार पर भरे जाएंगे ये 33 पद, 22 मार्च तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक...

अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में शिमला में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

शिमला - नितिश पठानियां देश भर के साथ शनिवार को...

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 700 नई डीजल और इलेक्ट्रिक बसें, बैठक में लिया फैसला

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के...