हिमखबर डेस्क
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री मुरलीधर मोहोल ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की काँगड़ा जिला के गग्गल हवाई अड्डे से बर्तमान में हर हफ्ते 64 उड़ानों (उतरना और प्रस्थान दोनों) की मूवमेंट दर्ज की जा रही है।
उन्होंने बताया की गग्गल एयरपोर्ट से इंडिगो, अललाइंस एयर और स्पाइस जेट एयरलाइन्स दिल्ली शिमला और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मुरलीधर मोहोल ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की एयर कारपोरेशन एक्ट को मार्च 1994 में निरस्त किये जाने के बाद भारतीय घरेलू बिमानन क्षेत्र को पूरी तरह नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है।
एयरलाइन्स मार्किट और रूट का चयन, एयरक्राफ्ट शामिल करने और ऑपरेट करने के लिए पूरी तरह स्वतन्त्र है तथा किसी भी हवाई अड्डे से नई एयर सर्विस शुरू करने का निर्णय एयरलाइन्स ब्यापारिक व्यावहारिकता के आधार पर करती हैं।