लोक निर्माण विभाग की लापरवाही, बडा हादसा होते होते टला

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

जिला बिलासपुर उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत स्वारघाट लोक निर्माण विभाग की पुलाचर छांब भुजाण सडक पर एक बडा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सवाहण निवासी जयमल सिंह ठेकेदार अपनी पत्नी के साथ जालपा मंदिर में माथा टेकने के लिए जालपा मंदिर में जा रहे थे, तो पहले से ही गिरे हुए डंगे के साथ से क्रॉसिंग करते वक्त उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी लगभग 100 फीट नीचे गिरकर पलट गई।

सथानिय लोगों ने घायल अवस्था में बाहर निकाला और बाद में निजी गाड़ी से सवारघाट ले गए और उसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से एआईआईएमएस बिलासपुर पहुंचाया गया। लोगों ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले गिरे इस डंगे का निर्माण न होने यहां पर हादसे का अंदेशा लगा रहता हैं और जिसका जीता जागता यह उदाहरण यह हादसा है। बता दे कि इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग की जेसीबी यहां से गिरते गिरते बाल बाल बची थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डंगे के निर्माण को लेकर उन्होंने बार-बार विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और जिसकी वजह से आज ये बड़ा हादसा हो गया। लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से आग्रह किया है कि हमारी सड़क की हालत को सुधारा जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...