हिमाचल प्रदेश में बरात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन तो छोड़ो घर तक नहीं मिला

--Advertisement--

हिमाचल प्रदेश जिला ऊना में एक अनोखा और अजीब मामला सामने आया है। यहां एक बरात गाड़ियों में सवार होकर पहुंची, लेकिन दुल्हे को दुल्हन मिली न उसका घर। पढ़ें पूरा मामला…

ऊना – अमित शर्मा 

जिला ऊना के हरोली क्षेत्र से सिंगा गांव में मंगलवार को एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया। यहां सुबह के समय कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नारी गांव से बरात गाड़ियों में सवार होकर पहुंची। इस दौरान सिंगा के ग्रामीण भी बरात आती देख सोच में पड़ गए।

ग्रामीण बोले ये लड़की हमारे गांव की नहीं

ग्रामीणों ने दूल्हा पक्ष से पूछा कि आपको कहां जाना है। इस पर बारातियों ने भी पूछा कि यहां शादी वाला घर कौन सा है। इस पर सिंगा के ग्रामीणों ने कहा कि यहां तो कोई शादी नहीं है।

यह सुनकर दूल्हा पक्ष के लोग विश्वास नहीं कर पाए। उन्होंने दूल्हन की फोटो दिखाई तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह लड़की तो हमारे गांव की नहीं है। यह सुनकर सभी के होश उड़ गए।

बिचौलिया महिला पति संग हुई फरार

वहीं, शादी की बिचौलिया नारी गांव की महिला मनु पत्नी राजीव भी गाड़ी से उतरी और तेवर दिखाते हुए कहा कि शादी इसी गांव में है। मैं लड़की के घर का पता करके आती हूं।

यह बहाना बनाकर महिला अपने पति के साथ गाड़ी में सवार होकर वहां से चली गई। जब महिला कुछ देर कर न आई तो ग्रामीणों के साथ बारातियों को भी शक हुआ।

विवाद बढ़ता देख पुलिस भी पहुंची

बिचौलिया महिला को फोन लगाया तो उसने कहा कि लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और वह पंजाब के नवांशहर अस्पताल जा रही। इस पर शक और गहरा गया और कुछ लोगों ने दूसरी गाड़ी में रवाना होकर महिला को घेरा और वापस सिंगा गांव लेकर आए।

इसके बाद बारातियों और बिचौलिया महिला का विवाद गहराता देख मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और पुलिसकर्मी भी पहुंचे। इसके बाद बारातियों को पंचायत घर लेकर जाया गया। शाम चार बजे तक विवाद पंचायत घर में जारी था।

डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल 

वहीं, डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। उसके बाद ही कुछ कहना उचित रहेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...