राजनीति की मार झेल रहा भलाड़ का पंचायत घर
ज्वाली – शिवू ठाकुर
विधानसभा ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत भलाड़ अपने भवन को तरस रही है। ग्राम पंचायत भलाड़ के लिए एक समजसेवी ने अपने मकान का कमरा दिया हुआ है तथा जब भी कोई इजलास या मीटिंग होती है तो बाहर पक्का टियाला पर बैठना पड़ता है।
इसके भवन के लिए दानी सज्जन महेंद्र सिंह, पुत्र मोहर सिंह ने अपनी जमीन दान की हुई है तथा 26अगस्त 2021 को तत्कालीन विधायक अर्जुन सिंह ने भवन का शिलान्यास किया, लेकिन आजतक शिलान्यास से आगे कार्य नहीं हो पाया है। जिससे पंचायतवासियों में सरकार के प्रति रोष है।
लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व कृषि मंत्री चन्द्र कुमार से मांग की है कि पंचायत भलाड़ के भवन का निर्माणकार्य अतिशीघ्र शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
मंगल सिंह, मौजूदा पंचायत प्रधान के बोल
पंचायत प्रधान मंगल सिंह ने कहा कि पंचायत का अपना भवन न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का शिलान्यास हो चुका है लेकिन इसके आगे कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र पंचायत भवन का कार्य शुरू करवाया जाए।
एक्सेइन एमसी नेगी के बोल
जब इस बारे में एक्सेइन एमसी नेगी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस सप्ताह टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा।
पूर्व विधायक अर्जून ठाकुर के बोल
जब इस बारे में पूर्व विधायक अर्जून ठाकुर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायत भवन के लिए पैसे स्वीकृत किए थे और अब कांग्रेस सरकार अपने चेहतो को टेंडर देने के लिए बार बार टेंडर लगा रहीं।