सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में फोरलेन सड़क पर शनिवार देर रात को एक हुड़दंगी युवक ने करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे और दो होटलों के मेन गेट तोड़कर लाखों रुपए का नुकसान कर डाला।
हुड़दंगी रात करीब एक बजे फोरलेन सड़क पर दराट लहराता हुआ घूमता रहा था और बाद में होटल और गाड़ियों पर बार कर उनके शीशे तोड़ डाले। डैहर के देहवी में स्थित देव भूमि फ़ूड जंगशन होटल के मेन गेट को हथोड़े से बार कर चकनाचूर कर दिया।
इसके साथ ही एक होटल के गेट को भी नुकसान पहुंचाया है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमे हुड़दंगी गाड़ियों और होटल के शीशे तोड़ता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
वहीं, होटल मालिक ने रात को ही इसकी सूचना डैहर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्यवाई करते हुए हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू को पकड़कर अपने साथ ले गई। इसके साथ ही हुड़दंगी बाबू राम उर्फ बबलू ने करीब आधा दर्जन चार पहिया और तीन दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की पुलिस से मांग
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।